75th Independence Day: लाल किले से ओलिंपिक मेडल जीतने वालों का PM मोदी ने ताली बजाकर किया स्वागत, कहा - 'खिलाड़ियों ने दिल ही नहीं जीता, युवा पीढी को प्रेरित करने का काम भी किया'

By: Pinki Sun, 15 Aug 2021 10:44:12

75th Independence Day:  लाल किले से ओलिंपिक मेडल जीतने वालों का PM मोदी ने ताली बजाकर किया स्वागत, कहा -  'खिलाड़ियों ने दिल ही नहीं जीता, युवा पीढी को प्रेरित करने का काम भी किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आठवीं बार लाल किले पर झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमारा दिल ही नहीं जीता बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है। पीएम मोदी ने ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों समेत भारत के पूरे ओलंपिक दल को लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया था।

भारत ने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित 7 पदक जीते हैं। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने मोदी ने कहा, 'इस आयोजन में ओलिंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली युवा पीढ़ी एथलीट्स और हमारे खिलाड़ी मौजूद हैं। मैं देशवासियों को और हिंदुस्तान के कोने-कोने में मौजूद लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में कुछ पल तालियां बजाकर उनका सम्मान करें।'

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के खेलों का सम्मान, भारत की युवा पीढ़ी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले युवाओं का सम्मान, करोड़ों देशवासी आज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ देश के जवानों का, युवा पीढ़ी का सम्मान कर रहे हैं। एथलीट्स पर विशेष तौर पर हम ये गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने दिल ही नहीं जीता, उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को भारत की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है।'

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने भारत की युवा पीढी को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा, 'एथलीटों पर विशेष तौर पर हम ये गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने हमारा दिल ही नहीं जीता है लेकिन उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को, भारत की युवा पीढी को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है।'

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीतकर एथलेटिक्स में भारत को पहला पदक दिलाया । इसके अलावा भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने मॉस्को ओलंपिक 1980 के बाद ओलंपिक में पहला पदक जीता और कांस्य की हकदार रही। भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया ने रजत पदक जीते जबकि बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, कुश्ती में बजरंग पूनिया और मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक मिले।

ये भी पढ़े :

# स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनाए ट्राई कलर ढोकला, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

# स्वतंत्रता दिवस के त्यौहार को तिरंगा कुल्फी के साथ करें सेलिब्रेट #Recipe

# 75th Independence Day: लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने देशवासियों को दिया नया मंत्र - 'सबका साथ-सबका विकास और अब सबका प्रयास'

# 75th Independence Day: स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को पीएम मोदी ने किया याद, कहा - देश सभी का ऋणी है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com